नेशनल लोक अदालत में 320 व्यक्ति लाभान्वित

नेशनल लोक अदालत में 320 व्यक्ति लाभान्वित

इटारसी। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (Madhya Pradesh State Legal Services Authority) , जबलपुर (Jabalpur) के निर्देश के पालनार्थ प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष सतीष चन्द्र शर्मा (Satish Chandra Sharma) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम् (District Legal Services Authority Narmadapuram) के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति, इटारसी (Itarsi) के तत्वावधान में आज व्यवहार न्यायालय, इटारसी में नेशनल लोक अदालत ( National Lok Adalat) का आयोजन किया गया।

नेशनल लोक अदालत का शुभांरभ प्रथम जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष हर्ष भदौरिया तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्जवल कर माल्यार्पन कर किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में द्वितीय जिला न्यायाधीश ललीत कुमार झा, तृतीय जिला न्यायाधीश श्रीमती सुशीला वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट निधि मोदिता पिंटो, सूर्यपाल सिंह राठौर, निखिल सिंघई, अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी, अधिवक्ता संघ से अध्यक्ष संतोष गुरयानी, सचिव पारस जैन, अधिवक्ता संजय गुप्ता, राजेश भाटिया, न्यायालयीन कर्मचारी, बैंक, विद्युत कंपनी नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।

नेशनल लोक अदालत हेतु में प्रस्तुत प्रकरणों के निराकरण हेतु 06 खण्डपीठ का गठन किया जिसमें न्यायालय में लंबित 135 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें लगभग 29540663 रुपए के अवार्ड पारित किए गए। विभिन्न विभागों से संबंधित 146 प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिसमें लगभग 2976050 रूपये की वसूली हुई। नेशनल लोक अदालत में 320 व्यक्ति लाभान्वित हुए।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!