नर्मदापुरम/इटारसी। सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोट्र्स क्लब, मध्य प्रदेश, की 34 वीं अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर है। यह प्रतियोगिता 14 से 19 दिसंबर तक रीवा में आयोजित होने जा रही है। इसी के लिए, नर्मदापुरम क्षेत्रीय स्पोट्र्स क्लब ने अपनी टीमों के चयन और प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
क्षेत्रीय स्पोट्र्स क्लब नर्मदापुरम की क्षेत्रीय बैठक में लिए निर्णय अनुसार, क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान, नर्मदापुरम प्रभारी महेंद्र कुमार उगले, और क्षेत्रीय सचिव हेमंत अजनेरिया ने चयन ट्रायल्स की तिथियां और स्थल घोषित किए।
चयन ट्रायल्स का कार्यक्रम
- 8 नवंबर – क्रिकेट, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज नर्मदापुरम में
- 8 नवंबर – वॉलीबॉल बैतूल में
- 9 नवंबर – कबड्डी, शूटिंग बॉल, फुटबॉल नर्मदापुरम में
- 9 नवंबर – लॉन टेनिस हरदा में
- 9 नवंबर – कैरम तवा नगर में
निर्देश और भागीदारी
मुख्य अभियंता एवं क्षेत्रीय क्लब के मुख्य ट्रस्टी एवं संरक्षक आरआर मीणा ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने नर्मदापुरम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्पोट्र्स क्लबों हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा एवं तवा परियोजना के खिलाडिय़ों को आह्वान किया है कि वे ट्रायल्स में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। सभी खेलों के संयोजकों को निर्देश दिया गया है कि वे ट्रायल्स संपन्न कराने के बाद, 10 दिसंबर तक चयनित टीमों की अंतिम सूची क्षेत्रीय क्लब को जमा करा दें। यह प्रतियोगिता विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच खेल भावना और सौहार्द को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है।








