होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने शराब माफिया के अड्डे पर छापामार कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan) ने कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान (Santosh Singh Chauhan) को वायरलेस पर बालागंज क्षेत्र में नीतेश के घर सहित आसपास अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना दी। सूचना पर तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर नीतेश कुचबंदिया (Nitesh Kuchbandia) के घर एवं आसपास छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने नीतेश को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन शराब माफिया नीतेश फरार हो गया। पुलिस ने नीतेश के घर सहित आसपास से लगभग 35 पेटी अवैध शराब जिसमें अंग्रेजी व देशी दोनो शामिल है, जब्त कर आरोपी नीतेश कुचबंदिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया जब्त शराब का बाजार मूल्य 1 लाख 55 हजार बताया जा रहा है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सोनम साहू, सहायक उपनिरीक्षक गोपाल पाल, प्रधान आरक्षक पावेल मसीह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक महेश मीना, शैलेन्द्र कहार, अरविंद चौबे, शैलेन्द्र वर्मा, गौरव परदेशी, रवि कुशवाह, आरक्षक राम किशोर, प्रकाश रघुवंशी, भागवत, नवल किशोर आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
शराब माफिया के अड्डे से डेढ़ लाख की 35 पेटी शराब जब्त


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
