नर्मदापुरम जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में 36 खिलाडिय़ों ने भाग लिया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन इटारसी-नर्मदापुरम (District Powerlifting Association Itarsi-Narmadapuram) के तत्वावधान में सब जूनियर (Sub Junior), जूनियर ( Junior), सीनियर (Senior) एवं मास्टर्स (Masters) (पुरुष व महिला) बेंच प्रेस प्रतियोगिता (Bench Press Competition) लॉयन फिटनेस क्लब (Lion Fitness Club) पुरानी इटारसी में हुई जिसमें कि नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) से 30 पुरुष व 6 महिलाओं ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम श्री हनुमान जी (Shri Hanuman Ji) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

उक्त प्रतियोगिता में 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सब जूनियर में इशांत मालवीय प्रथम, 59 वेट में अश्विन कटारे प्रथम, 66 में हर्ष यादव, प्रथम 74 में नवनीत इवने प्रथम, रिहान कुरैशी द्वितीय, केशव वर्मा तृतीय, 105 वेट कैटेगरी में पृथ्वी सिंह भदौरिया प्रथम, अंशुल गोस्वामी द्वितीय स्थान पर रहे। 59 जूनियर, तुषार शिर्के प्रथम, 74 में जय सिंह प्रथम, 83 में सोहन सिंह प्रथम, 59 सीनियर-मोहित मजूमदार प्रथम, 66 में चित्रांश यादव प्रथम, 74 में शुभम धौलपुरिया प्रथम, अनमोल यादव द्वितीय, 83 केजी वेट में धनराज मेहरा प्रथम, 93 में आशीष मेहरा प्रथम, सुनील लौवंशी द्वितीय स्थान पर रहे।

मास्टर वर्ग में 66 किलो वेट कैटेगरी में जगदीश जूनानिया प्रथम, 74 वेट कैटेगरी में मनोज बोहित प्रथम, 83 वेट कैटेगरी में शैलेंद्र मधोक प्रथम,105 केजी वेट ग्रुप में मनोज बामने प्रथम, महिला वर्ग में, 69 वेट में रिचा मेहरा, 83 वेट में नैना पांडे, 69 वेट में सुप्रिया चौहान एवं 57 वेट में मास्टर पूजा मालवीय अपने वर्गों में प्रथम रहे। स्ट्रांग वूमेन रिचा मेहरा एवं स्ट्रांग मैन आशीष मेहरा बने। सभी खिलाडिय़ों को पदक देकर सम्मानित किया। स्ट्रांग मेन व स्ट्रांग वूमेन को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। निर्णायक की मुख्य भूमिका में राष्ट्रीय रैफरी जगदीश जुनानिया, साइड रेफरी मनोज बोहित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!