सांप के काटने से महिला की मृत्यु पर 1 सप्ताह में दिलाए 4 लाख रुपए  

Post by: Aakash Katare

इटारसी। वार्ड 34 में रहने वाली प्रमिला सैनी व उसके पति को 1 सितंबर को सांप ने काट लिया प्रमिला सैनी की मृत्यु हो गई। पति गिरधारी ठीक होने पर सहायता राशि के लिए नगरपालिका आया तो सभापति राकेश जाधव ने इटारसी तहसीलदार (Itarsi Tehsildar) से संपर्क कर सभी दस्तावेज जमा करा कर पीडि़त के परिवार ने 23 तारीख को सभी दस्तावेज तहसीलदार (Tehsildar) के समक्ष जमा किए। एक सप्ताह के भीतर 4 लाख रूप की राशि शासन से स्वीकृत करवाने में मदद की।

इटारसी एसडीएम मदन रघुवंशी (SDM Madan Raghuvanshi) द्वारा 27 सितंबर को 4 लाख रु की सहायता स्वीकृत किए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!