इटारसी। होशंगाबाद जिले में उपचार के लिए 42 लोगो को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) द्वारा आर्थिक सहायता राशि (Relief fund) स्वीकृत की गई है। जिले के इन 42 लोगो को 14 लाख 95 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि(Subsidy money) दी गई। इस सहायता राशि से मरीज(Patient) चिन्हित अस्पतालों में अपना उपचार करा सकेंगे।
इन्हें स्वीकृत हुई राशि(Approved amount)
नाम – राशि
श्रवण कुमार यादव निवासी डोलरिया – 2 लाख
बेबी आफ अर्पिता दिवोलिया निवासी होशंगाबाद – 1 लाख
गोविंद राजपूत निवासी होशंगाबाद – 75 हजार
रेखा बैरागी निवासी ग्वालटोली होशंगाबाद – 60 हजार
भगवती बाई निवासी ताकू – 50 हजार
सुरेश इवने निवासी नागपुरकलां- 50 हजार
वीपी सोनी निवासी होशंगाबाद- 50 हजार
राजा बाबू रघुवंशी निवासी तोरनिया सिवनीमालवा- 50 हजार
चैनसिंह कीर निवासी रजौन बाबई- 50 हजार
जगदीश लोवंशी निवासी बगवाडा डोलरिया- 50 हजार
प्रियंका चौधरी निवासी मेहगवा बनखेडी- 50 हजार
राखी पाण्डे निवासी बिछुआ – 45 हजार
कौशल्या बाई निवासी पिपरिया सेवकराम यादव निवासी बाबई- 40 हजार
अमित यादव निवासी बाबई-35 हजार
स्वाती पठारिया निवासी बनारी मुकलवाडा- 35 हजार
गोपाल पाण्डे निवासी इटारसी को – 35 हजार
रोशन निवासी इटारसी- 30 हजार
हेमलता खरे निवासी रसूलिया होशंगाबाद- 30 हजार
दुर्गा बाई लोवंशी निवासी सिवनीमालवा – 25 हजार
अर्चना ठाकुर निवासी बनखेडी- 25 हजार
निर्मला बाई निवासी पिपरिया- 25 हजार
दीपक तिवारी निवासी सोहागपुर एवं शिव नारायण शर्मा निवासी बाबई – 25-25 हजार रूपए
अमरचंद कुशवाह निवासी सोहागपुर, भागीरथ अहिरवार निवासी बाबई, सुभम मीना निवासी बाबई, घनश्याम यदुवंशी निवासी सिवनीमालवा, भगवान सिंह ठाकुर निवासी माछा, राजकुमारी निवासी होशंगाबाद, हरिराम गंज्जाम निवासी बनखेडी, गोकुल सिंह राजपूत निवासी बेरखेडी, शेख रमजान निवासी होशंगाबाद एवं लक्ष्मी बाई निवासी पिपरिया को 20-20 हजार रूपए, क्रांति बाई मीणा निवासी बाबई, शंकरलाल लोवंशी निवासी सिवनीमालवा, कुमारी रागिनी निवासी होशंगाबाद एवं विनोद यादव निवासी बाबई को 15-15 हजार रूपए, मीरा ठाकुर निवासी पिपरिया, संतोष मेहरा निवासी बाबई एवं विजय यदुवंशी निवासी सिवनीमालवा को 10-10 हजार रूपये एवं मोहनलाल नवल निवासी सिवनीमालवा को 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता बीमारी के उपचार के लिए स्वीकृत की है।