एसडीएम के नेतृत्व में बिना मास्क वालों पर भी हुई कार्रवाई
इटारसी। पंचायत चुनाव निरस्त (Panchayat election canceled) होने के बाद प्रशासन ने शहर की बिगड़ चुकी व्यवस्था की तरफ रुख किया है। आज एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) के नेतृत्व में करीब आधा सैंकड़ा बिना मास्क लगाये घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है तो कुछ को समझाईश भी दी गई है। इसी तरह से मार्ग बाधित करने वाले एक सेल संचालक पर पांच हजार का भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया है।
पंचायत चुनाव की व्यस्तता के बाद चुनाव निरस्त होने पर आज से प्रशासनिक अमले ने नगर पालिका अमले के साथ मिलकर बाजार की व्यवस्था दुरुस्त करने का अभियान छेड़ दिया है। इस दौरान मार्ग बाधित करने पर रेस्ट हाउस के सामने स्थित घर संसार सेल संचालक के खिलाफ पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है और उसकी दुकान भी सील कर दी है। एसडीएम रघुवंशी का कहना है कि लगातार नोटिस के माध्यम से संबंधित को कहा जा रहा था। लेकिन, दुकान के सामने रोड पर ही पार्किंग और दुकान का सामान रखा जा रहा था। अत: आज जुर्माना और दुकान सील करने की कार्रवाई की गई है। इसी तरह से जैन जनरल स्टोर और अन्य साड़ी की दुकान पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गई। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की कार्रवाई चल रही है।
नगर पालिका प्रशासक और एसडीएम रघुवंशी (SDM Raghuvanshi) ने विभिन्न स्थानों पर मास्क के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। जय स्तंभ चौक पर माक्र्स की चलानी कार्यवाही की गई। लाइन एरिया एवं बाजार क्षेत्र में समस्त दुकानदारों एवं आमजन से मास्क पहनने अपील की गई।
हाथ ठेले जब्त कर थाने पहुंचाये
बाजार क्षेत्र में व्यवस्था बिगाडऩे वाले 10 से 12 फलों के हाथ ठेले भी इस दौरान जब्त करके पुलिस थाना परिसर में खड़े कराये गये हैं। ये फल विक्रेता बीच रोड पर फल बेचते हुए व्यवस्था बिगाड़े मिले। एसडीएम श्री रघुवंशी ने कहा कि बाजार व्यवस्थित रहे इसके लिए नगर पालिका अधिकारी के साथ निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान नपा प्रशासक मदन सिंह रघुवंशी और नगर पालिका इटारसी से मुख्य कार्यपालन यंत्री आरसी गवाड़े सहित राजस्व अमला मौजूद था।
बिना मास्क वालों पर कार्रवाई
एसडीएम के नेतृत्व में बिना मास्क लगाये बाजार में घूमने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। कुछ लोगों को समझाईश भी दी गई है। प्रशासनिक अमला दुकानदारों को भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की समझाईश दे रहा है। अपील की गई है कि लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करें, मप्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद आज साईं फाच्र्यून सिटी इटारसी में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक अमले ने जुर्माने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
इनका कहना है…
आज नगर में एक कोरोना का संक्रमित मरीज मिला है। अब तक पंचायत चुनावों में लगे थे, अब वहां से फ्री हो गये, शहर की व्यवस्था सुधार प्रारंभ किया है। आज करीब आधा सैंकड़ा बिना मास्क वालों पर कार्रवाई की साथ ही घर संसार सेल संचालक पर जुर्माना भी किया गया है।
एमएस रघुवंशी (MS Raghuvanshi, SDO Revenue)