इटारसी। साईं फार्च्यून (Sai Fortune) निवासी संजय राय चौधरी (Sanjay Rai Chaudhary) ने अपने पूर्वजों की स्मृति में एवं इटारसी (Itarsi,) शहर में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पूरे शहर के लिए ढाई सौ से अधिक फलदार पौधे लाये हैं। उन्होंने 51 फलदार पौधे जामुन, आम, अमरूद, आंवला शांति धाम शमशान घाट (Shanti Dham Crematorium) जन भागीदारी समिति को शांति धाम में पौध रोपण के लिए दिए हैं।
अगले 48 घंटे में शांति धाम में 51 पौधे रोपित कर दिए जाएंगे। उनके लालन पालन की जवाबदारी शांति धाम समिति की रहेगी। शांति धाम समिति के सदस्य कार्यकारी प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने चौधरी संजय राय का आभार व्यक्त किया। शांति धाम में हजारों की संख्या में पौधे अब वृक्ष बन गए हैं जिसे वन विभाग और नागरिकों द्वारा प्रदान किया गया है।