इटारसी। शासकीय एमजीएम काॅलेज(MGM College) में राष्ट्रीय सेवा योजना(National service Scheme) की बालक-बालिका इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना(National service Scheme) के 51 वा स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान राष्ट्र पिता महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) एवं स्वामी विवेकानंद के चल चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.आर.के.तिवारी(Principal Dr. R.K.Tiwari) ने स्वयं सेवकों को संदेश दिया कि सभी स्वयं सेवक सामाजिक दात्यिवों एवं नागरिक बोध का विकास करें। जीवन यापन के लिए उत्त्म विचारों का विकास करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.मुकेश बडोले(Dr. Mukesh Badole) ने नोबल कोरोना वायरस से बचाब के उपाए एवं 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं देखभाल के लिए उचित परामर्श दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय से मीरा यादव, डाॅ निधि चैहान, डाॅ. आसुतोष मालवीय छात्र अंकित गायधने, पकंज कोरी आदि एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
राष्ट्रीय सेवा योजना के 51 वे स्थापना दिवस पर दिया संदेश

For Feedback - info[@]narmadanchal.com