- – जलस्तर पूर्ण जलभराव क्षमता से अधिक 1166.20 पहुंचा
- – तवा में 10 मिमी बारिश, सारणी से भी छोड़ा तवा में पानी
इटारसी। तवा बांध के गेट आज शाम 6:30 बजे फिर खोले गये हैं। इस सीजन में यह नवमा अवसर है, जब तेज बारिश और जलस्तर बढऩे के बाद बांध के गेट खोले गये हैं। तवा के तकनीकि तौर पर यह 54 वॉ आपरेशन है, जिसमें गेट को खोलना, संख्या बढ़ाना-घटाना, ऊंचाई बढ़ाना-घटाना, गेट बंद करना शामिल होता है।
तवा के कैचमेंट एरिया में आज करीब 10.70 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, उधर सारणी के सतपुड़ा बांध से कल 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, वह पानी भी तवा बांध में पहुंचा है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 1166 फिट है, जिससे अधिक पानी होने पर शाम को 6:30 बजे 3 गेट को 3 फिट तक खोला गया है जिनसे 1607 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। पावर हाउस को भी 3674 क्यूसेक पानी बिजली बनाने के लिए दिया जा रहा है।
तवा बांध के गेट 12 सितंबर को सुबह 6 बजे बंद किये थे। इसके बाद बारिश उतनी तेज नहीं हुई कि बांध का जलस्तर बढ़ता। लगभग एक पखवाड़े से बांध का जलस्तर 1166 के पास ही स्थित रहा है। इसमें जितना पानी आता रहा, बिजली बनाने के लिए पावर हाउस को देने से जलस्तर स्थिर बना हुआ था। आज तेज बारिश के कारण बांध के गेट खोलना पड़े। अभी पचमढ़ी का पानी भी यहां पहुंचेगा तो जलस्तर में थोड़ा इजाफा हो सकता है, लेकिन बारिश नहीं हुई तो बांध से पानी निकालकर लेबल मेंटेन किया जा सकता है।