बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नेशनल लोक अदालत में 561 व्यक्ति लाभान्वित हुए

इटारसी। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (Madhya Pradesh State Legal Services Authority), जबलपुर (Jabalpur) के निर्देश, प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम् (Narmadapuram) के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति, इटारसी (Itarsi) के तत्वावधान में आज 09 दिसंबर शनिवार को व्यवहार न्यायालय, इटारसी में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

नेशनल लोक अदालत का शुभांरभ प्रथम जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष हर्ष भदौरिया (Harsh Bhadauria) तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पन कर किया। शुभांरभ कार्यक्रम में द्वितीय जिला न्यायाधीश ललित कुमार झा (Lalit Kumar Jha), तृतीय जिला न्यायाधीश श्रीमती सुशीला वर्मा (Mrs. Sushila Verma), न्यायिक मजिस्ट्रेट निधि मोदिता पिंटो (Nidhi Modita Pinto), सूर्यपाल सिंह राठौर (Suryapal Singh Rathore), श्रीमती पूजा भदौरिया (Mrs. Pooja Bhadauria), निखिल सिंघई (Nikhil Singhai), सुश्री पूर्वी राय (Ms. Purvi Rai) अधिवक्ता संघ से अध्यक्ष संतोष गुरयानी (Santosh Gurayani), सचिव पारस जैन (Paras Jain), अधिवक्ता एवं न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

नेशनल लोक अदालत हेतु में प्रस्तुत प्रकरणों के निराकरण हेतु 08 खण्डपीठ का गठन किया जिसमें न्यायालय में लंबित 166 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें लगभग 36048418 रुपए के अवार्ड पारित किए। विभिन्न विभागों से संबंधित 200 प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिसमें लगभग 3979347 रुपए की वसूली हुई। नेशनल लोक अदालत में 561 व्यक्ति लाभान्वित हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!