बनखेडी। एक अभियान प्रकृति के नाम पर्यावरणीय संस्था(Environmental organization) द्वारा 57वा सप्ताह मनाया गया। संस्था के सदस्यों ने पौधारोपण भी किया।यह अभियान एक वर्ष पूर्व साईं खेड़ा के कल्पतरु अभियान से प्रेरित होकर बनखेड़ी नगर में युवाओं द्वारा प्रारंभ किया गया था। जिसके द्वारा विगत 57 सप्ताहों में बनखेड़ी नगर में धार्मिक स्थलों एवं तहसील कार्यालय थाना परिसर, स्टेशन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित अनेक स्थलों पर पौधरोपण किया जा चुका है। पौधारोपण में कपिल शुक्ला, कुलदीप शुक्ला, संदीप पटेल, सुधांशु पटेल, तरुण पटेल सहित अभियान के सदस्यों ने पौधारोपण में सहभागिता निभाई।