6 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत नव नियुक्त आंगनबाडी कार्यकर्ताओ का 6 दिवसीय प्रशिक्षण 1 मार्च से प्रारंभ हो गया है। प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केन्द्र होशंगाबाद में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रो को कार्यकर्ता साफ सुथरा तथा व्यवस्थित रखे। आंगनबाडी केन्द्र में दर्ज बच्चो की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। पोषण आहार का नियमित वितरण करें। उन्होने आंगनबाडी कार्यकर्ता के कर्तव्यो उत्तरदायित्वो तथा विभाग की योजनाओ की विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण में योजना अधिकारी बाबई श्रीमती वीणा बौरासी ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओ को बच्चो को स्कूल पूर्व अनोपचारिक शिक्षा तथा खेल खेल में शिक्षा देने की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओ को बच्चो के सर्वेक्षण, बच्चो के पोषण स्तर की जांच, ग्रोथ चार्ट, बच्चो का वजन लेने के सही तरीके, संपूर्ण टीकाकरण तथा स्वच्छता की जानकारी दी गई। आंगनबाडी कार्यकर्ताओ को मंगल दिवस तथा बाल चौपाल के आयोजन एवं आंगनबाडी केन्द्रो के रिकार्ड संधारण की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का संचालन पर्यवेक्षक श्रीमती स्वेता पटवा ने किया।

error: Content is protected !!