---Advertisement---

34 माह के इतंजार के बाद 6 करोड़ का ओपीडी भवन लोकार्पित

By
On:
Follow Us

– कई सुविधाओं से युक्त है नया भवन

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के नये ओपीडी भवन का आज यहां अस्पताल परिसर में मप्र के लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी और मप्र भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Public Health Minister of MP Dr. Prabhuram Choudhary and State President of MP Bharatiya Janata Party Vishnudutt Sharma) ने फीता काटकर लोकार्पण किया। लगभग छह करोड़ रुपए की लागत से बना यह भवन सर्वसुविधा युक्त है। लगभग 34 माह में भवन बना है। निर्माण पर 5 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत आई है।
इस अवसर पर सांसद उदयप्रताप सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, सिवनी मालवा के विधायक प्रेमशंकर वर्मा, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, जिला भाजपा अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, (MP Udaypratap Singh, former Speaker and MLA Dr. Sitasaran Sharma, Seoni Malwa MLA Premshankar Verma, Pipariya MLA Thakurdas Nagvanshi, District BJP President Madhavdas Agrawal)सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे, जिला भाजपा प्रभारी राकेश जादौन, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, रोगी कल्याण समिति सदस्य देवेन्द्र पटल, भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महतो, पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरज जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस, सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ.राकेश चौधरी, अस्पताल के पूर्व चिकित्सक डॉ.आरपी टिकरया, डॉ. आरदयाल, डॉ.पीडी अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था।

hospital ingration

ये बोले अतिथि

कार्यक्रम के अध्यक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (BJP state president Vishnudutt Sharma) ने कहा कि दुनिया कोरोना से जूझ रही है, पूरा देश तीसरी लहर की तैयारी कर रहा है। सरकार, मेडिकल स्टाफ, सामाजिक संगठन, राजनैतिक संगठनों ने इससे निबटने में सराहनीय भूमिका अदा की है। आज जो अस्पताल भवन का लोकार्पण किया, वह भी तैयारियों का ही एक भाग है। यहां की जा रही व्यवस्थाएं भी उसी का एक हिस्सा है। जिस तरह से कोरोना बढ़ रहा है, हमें सजग रहने की जरूरत है।
मुख्य अतिथि मप्र शासन के चिकित्सा मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ((Public Health Minister of MP Dr. Prabhuram Choudhary) ने कहा कि यह इटारसी के लोगों के लिए सुअवसर है। सर्वसुविधायुक्त भवन है, यहां 65 प्रकार के टेस्ट होते हैं, अतिआधुनिक मशीनें हैं। विधायक डॉ.शर्मा ने जो मांगें रखी हैं, वे सब पूरी की जाएंगी। उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने का आग्रह करते हुए कहा कि यह कोरोना के खिलाफ कारगर है। सांसद उदय प्रताप सिंह ने केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किये कार्य बताते हुए कहा कि यह भवन इस संकटकाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। उन्होंने कोरोना का संकटकाल याद करते हुए कहा कि एक वक्त पूरे संसदीय क्षेत्र में एक भी ऑक्सीजन प्लांट नहीं था, बाहर से ऑक्सीजन मंगानी होती थी। आज हमारे पास बहुत सारे ऑक्सीजन प्लांट हैं जो किसी भी वितरीत परिस्थिति के लिए उपयुक्त हैं।
स्वागत भाषण में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (former Speaker and MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने चिकित्सालय भवन के लिए प्रदेश सरकार और चिकित्सा मंत्री को धन्यवाद दिया। इसी के साथ उन्होंने इटारसी के अस्पताल के लिए कुछ अन्य सुविधाओं की मांग की हैं जिनमें प्रथम श्रेणी के दस रिक्त पदों में से मेडिकल, सर्जिकल एवं अस्थिरोग विशेषज्ञ की पदस्थापना, चिकित्सालय को 300 बिस्तर की श्रेणी में उन्नयन, वर्तमान में यह 160 बिस्तर की श्रेणी में आता है। नये भवन में 40 बिस्तर का जनरल वार्ड, 14 बिस्तर का अत्याधुनिक आईसीयू सहित कुल क्षमता 214 हो जाएगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा एजुकेशन प्रोग्राम हेतु भूमि की मांग जिस पर आईएमए का भवन बने और चिकित्सा संबंधी कौशल उन्नयन एवं प्रशिक्षण प्रारंभ हो, चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों सहित अन्य कर्मचारियों के लिए परिसर में आवास निर्माण, संस्था में जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र एवं हॉस्टल की स्वीकृति है, इसे प्रारंभ करने की मांग और परिसर के विकास हेतु सड़क, नाली, ड्रेनेज सिस्टम, वाटर हार्वेस्टिंग, कम्पाउंड वाल, मेन गेट का निर्माण करने एक करोड़ की स्वीकृति देने की मांग शामिल है।

HOSPITAL 1 1

यह है नये भवन में

यह 40 बिस्तरों वाला अस्पताल है। जिसमें आठ-आठ बिस्तरों वाले 5 जनरल वार्ड हैं। 10 बिस्तरों का एक आईसीयू है, इतनी ही क्षमता का एसएनसीयू वार्ड है। कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए भवन में 14 बिस्तर का कोविड इमरजेंसी केयर यूनिट बना है।
मीटिंग हॉल और ऑपरेशन थिएटर
दो मंजिला भवन में मीटिंग हॉल के अलावा डॉक्टर चेंबर्स, इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर और प्रतीक्षालय सहित 13 कक्ष हैं। इन कक्षों में फर्नीचर और जरूरी मेडिकल उपकरणों की जरूरत है। ग्राउंड फ्लोर पर रोगी पंजीयन, दवा वितरण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड माइनर ऑपरेशन थिएटर और मरीजों के लिए प्रतीक्षालय रहेगा। ऊपरी तल पर आठ-आठ बिस्तरों वाले 5 वार्ड व मीटिंग हाल होगा।

3 साल पहले डाला था लेआउट

3 साल पहले 16 फरवरी 2019 को प्रस्तावित भवन का लेआउट डालकर निर्माण कार्य शुरू किया गया था। उस समय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से 3 करोड़ 89 लाख रुपए की मंजूरी मिली थी। ग्राउंड फ्लोर पर 1353 वर्गमीटर में और 1 फ्लोर पर 1085 वर्गमीटर पर निर्माण कार्य हुआ है।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.