होशंगाबाद। परिवहन आयुक्त म.प्र.के आदेशानुसार एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया (Regional Transport Officer Manoj Tehanguria) एवं उनकी टीम ने मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध संचालित यात्री ऑटो रिक्शा की चैकिंग की कार्यवाही की।
इस दौरान 64 वाहनों को चेक किया। यह कार्यवाही होशंगाबाद एवं सिवनी मालवा के विभिन्न स्थानों पर की गई। बिना परमिट, फिटनेश वैध बीमा, प्रदूषण रिपोर्ट एवं नियम विरुद्ध चल रहे 24 यात्री ऑटो रिक्शा को जप्त किया गया। जब्त किए 16 ऑटो रिक्शा थाना सिवनी मालवा एवं 11 ऑटो रिक्शा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय होशंगाबाद में सुरक्षार्थ खड़े किये गए है। एक ऑटो रिक्शा से कर शास्ति 3150 रुपए जमा कराई गई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
64 वाहनों को चेक किया, 24 ऑटो रिक्शा जब्त

For Feedback - info[@]narmadanchal.com