इटारसी। जिले के दो बड़े शहरों इटारसी और होशंगाबाद में कोरोना पॉजिटिव (corona Positive ) मरीज मिलने के बाद दोनों शहरों में कन्टेन्मेंट जोन (containment Zone ) बनाकर वहां के लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। रविवार को होशंगाबाद के कोठी बाजार क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोठी बाजार भारत पेपर इंडस्ट्री (Bharat Papar industries) वाला क्षेत्र कंटेनमेंट (containment) क्षेत्र घोषित किया है।
एसडीएम (sdm) आदित्य रिछारिया ने मौके पर पहुंचकर बेरिकेट्स लगवाये हैं। कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की जबलपुर में हुई मौत के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है। उक्त बुजुर्ग की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पायी गयी हैं, जिनका उपचार जबलपुर (Jabalpur) में ही चल रहा है। यह दंपत्ति करीब एक पखवाड़े पूर्व अपने बेटे के यहां मुंबई (Mumbai) से लौटकर आये थे। वे वहां घर पर ही रहे हैं, इसलिए किस संक्रमित के संपर्क में आये, अभी कहना मुश्किल है। वे टैक्सी (taxi) से होशंगाबाद वापस आये थे। यहां बुजुर्ग की तबीयत खराब होने के बाद होशंगाबाद के दो अस्पतालों में उपचार चला और स्थिति में सुधार न होने पर जबलपुर में उनके दामाद ने बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां बुजुर्ग की मौत हो गयी। मौत की खबर के बाद यहां प्रशासन अलर्ट हो गया। यहां उनके संपर्क में आये एक दर्जन लोगों को होम कोरेन्टाइन करके निगरानी की जा रही है। एसडीएम आदित्य रिछारिया के अनुसार बुजुर्ग के घर पर काम करने आने वाली बाई को भी कोरोन्टाईन (quarantine) किया गया है।
इधर इटारसी के पुरानी इटारसी क्षेत्र में दर्जी मोहल्ला के किसान का उपचार भी भोपाल में चल रहा है। उसके परिजनों के सेंपल नेगेटिव आये हैं, और इटारसी अस्पताल में उक्त मरीज को भर्ती करने वाले अस्पताल स्टाफ और उनके रिश्तेदारों के सेंपल लिये थे जो नेगेटिव आये हंै। प्रशासन ने उस क्षेत्र को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया है और नगर पालिका वहां लगातार सेनेटाइजर का छिड़काव कर रही है।