तवा बांध के गेट 7 गेट, सात फिट तक खोले, बढ़ रहा है पानी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

7 gates of Tawa Dam opened, water level is rising in Narmada

तवानगर के रास्ते टायगर दिखने की खबर, जाएं तो सावधानी से

इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) के 7 गेट सात फिट तक खोलकर तवा नदी (Tawa River) में 77952 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सुबह तीन गेट तीन फिट खोलने के बाद भी जलस्तर बढऩे पर बांध के गेट की संख्या और ऊंचाई बढ़ाई है।

पहाड़ों से और पचमढ़ी (Pachmarhi) से देनवा (Denwa) और तवा नदी के जरिए बांध में पानी आने से सुबह जलस्तर गवर्निंग लेबल 1160 से ज्यादा 1160.20 फिट हो गया है। आज रविवार होने से बड़ी संख्या में सैलानियों के तवा बांध पहुंचने की संभावना है, लेकिन कल पहुंचे कुछ टूरिस्टों ने तवानगर (Tawanagar) के रास्ते जंगल में तेंदुआ (Leopard) दिखने का दावा किया था।

कुछ ने टाइगर का रोड पार करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। यह वीडियो तवानगर का है या कहीं ओर का, इसकी पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं, लेकिन कल पहुंचे कुछ लोगों के मुताबिक उन्होंने तेंदुआ अवश्य देखा है। अत: आज जो भी तवानगर जाएं, जंगल से सतर्कता से और सजग होकर जाएं। सावधानी रखें ताकि आप भी सुरक्षित रहें।

बरगी के गेट भी बढ़ाए जाएंगे

आज प्रात: 8 बजे बरगी बांध का लेवल 421.25 मीटर था जो कि अपने निर्धारित स्तर से ऊपर हो गया है। बांध 88 प्रतिशत भर गया है। मंडला का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है। बांध में 4523 घन मीटर/सैकंड की आवक हो रही है। लेवल को नियंत्रित करने हेतु आज रविवार को दोपहर 1 बजे, 9 गेटो को बढ़ाकर 13 किये जायेंगे और औसत ऊंचाई 1.96 मीटर होगी, इससे 3176घन मीटर/सैकंड पानी की निकासी होगी। नर्मदा के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी जल की आवक अनुसार गेटों की संख्या घटाई/बढ़ाई जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!