सोनासांवरी में सब्जी विक्रेता के यहां 7 लाख की चोरी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सिटी थाना अंतर्गत ग्राम सोनासांवरी (Sonasawri)में रहने वाले एक सब्जी विक्रेता के यहां से चोर लाखों के जेवर और नगदी उड़ा ले गये। पुलिस ने केवल सोने के जेवर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है जबकि फरियादी ने नगदी, जेवर और बर्तन सहित सात से आठ लाख रुपए चोरी होने का अनुमान बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनासांवरी, अलकनंदा कालोनी (Alaknanda colony) निवासी मिथुन (Mithun) पिता दुर्गा प्रसाद भदरेले (Durga Prasad Bhadrelw) 34 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात ने उसके घर का ताला तोड़कर 4 नग मंगलसूत्र, सोने की चार अंगूठी, चार जोड़ी कान के टॉप्स चोरी हो गये। उसका कहना है कि घर में रखे तीन लाख रुपए नगद भी चोर ले गये। ये राशि दुकान की थी जो व्यापारियों की थी। फरियादी का कहना है कि चोर उसके यहां से बर्तन भी चुरा ले गये। मिथुन का कहना है कि घटना के वक्त वे बारह बंगला अपने रिश्तेदार के यहां रसोई कार्यक्रम में गये थे। रात देर होने पर वहीं रुक गये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!