पौने दो लाख की 70 पेटी अवैध देशी शराब जब्त

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने सेठ गुरुप्रसाद स्कूल के पास एक मकान में दबिश देकर लगभग 1,75,000 रुपए की अवैध शराब जब्त की है। गश्त के दौरान रात में एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan) को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सेठ गुरुप्रसाद स्कूल के पास में दिनेश मेहरा के घर के पास बने कमरे में अवैध शराब रखी है।
एसडीओपी ने थाना कोतवाली को वायरलेस सेट पर पॉइंट दिया जिसके परिपालन में थाना कोतवाली टीआई संतोष सिह चौहान ने तत्काल टीम को रवाना किया। टीम ने दिनेश मेहरा के घर के पास पहुंचकर घर के सामने वाले मकान में सामने से ताला लगा देखा। पीछे जाकर देखा तो पीछे टीन का टूटा फूटा दरवाजा लगा था। दरवाजे को खोलकर देखा तो अंदर अंधेरा था एवं अंदर देशी मदिरा प्लेन के कार्टून थे जिन पर सोम लिखा था। अंदर जाकर कार्टूनों की गिनती की तो कुल 70 पेटी देशी मदिरा प्लेन के रखे मिले। कुछ पेटी फटी हुई थी जिनसे देशी मदिरा प्लेन के 180 मिली के क्वार्टर बाहर पड़े मिले। प्रत्येक पेटी में 180 मिली के 50-50 क्वार्टर रखे मिले। देशी मदिरा प्लेन की पेटी व एक बोरी में रखे 112 क्वार्टर 180 मि.ली. के करीब 630000 मि.ली. कीमती करीब 1,75,000 रुपए है। मौके पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। अज्ञात इस कार्रवाई में एसडीओपी मंजू चौहान, टीआई संतोष सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक सुशील सिंह कुशवाह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सुनील नागले, मनोज यादव, गौरव परदेशी आरक्षक गौरव तिवारी, प्रधान आरक्षक पावेल मसीह, एवं नवल सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!