मूंग बेचने 73 सौ किसानों ने कराया पंजीयन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 31 मई तक विभिन्न केंद्रों एवं अन्य माध्यमों से कुल 7300 पंजीकृत किसानों ने अपना पंजीयन करवाया है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा जल्दी सरकारी खरीदी की तिथि तय कर मूंग की उपज की सरकारी खरीद शुरू की जाएगी।

मध्यप्रदेश शासन (Government of Madhya Pradesh) ने मूंग उपार्जन वर्ष 2023-24 के तहत सहकारी खरीदी के लिए पंजीयन का कार्य पूर्ण कर लिया है। समर्थन मूल्य पर मूंग की उपज की सरकारी खरीदी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए खरीदी केंद्रों पर जल्दी शुरू की जाएगी। हालांकि शासन द्वारा भी मूंग की उपज का समर्थन मूल्य तय नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो समर्थन मूल्य 7775 रुपए हो सकता है। समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीदी के लिए इटारसी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 8 केन्द्र बनाये जाने हैं।

ये हैं संभावित खरीद केन्द्र

सहकारी समिति जमानी (Jamani), गोंचीतरोंदा (Gonchitronda), इटारसी (Itarsi), रैसलपुर (Raisalpur), सनखेड़ा (Sankheda), गुर्रा (Gurra) और घाटली (Ghatli) शामिल हैं। हालांकि इस बार पंजीकृत किसानों की संख्या को देखते हुए खरीदी केंद्रों की संख्या में भी इजाफा किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग की फसल की कटाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। कुछ दिन बाद से समर्थन मूल्य पर मूंग की उपज की सरकारी खरीद की जा सकती है।
इस संबंध में कृषि उपज मंडी के भार साधक अधिकारी एवं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi) ने बताया कि समर्थन मूल्य पर मूंग की उपज की सरकारी खरीदी का कार्य जल्दी शुरू किया जाएगा। वही 31 मई तक मूंग के लिए पंजीयन का कार्य किया गया है और इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक किसानों ने पंजीयन कराए हैं जिसको देखते हुए खरीदी केंद्रों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है। मूंग की उपज की सरकारी खरीदी की आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!