भोपाल/इटारसी। रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन विसंगति, एमएसीपी, वरीयता, पदोन्नति, एरियर्स भुगतान, एचआरएमएस डेटा सुधार, यूएमआईडी, ई-पास आदि संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु आज मंडल के कुरवाई केथोरा, मंडीबामोरा, कल्हार, बरेठ, गंजबासौदा, पबई, गुलाबगंज, सोराई एवं डीजल शेड इटारसी में कर्मचारी समस्या निवारण शिविर (Employee Troubleshooting Camp) का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में कुल 78 शिकायतें प्राप्त हुयी हैं, जिनमें से 22 शिकायतें जो कि ई-पास, एचआरएमएस में मोबाईल नंबर उचित रूप से दर्ज न हो पाने आदि जैसी शिकायतें थीं, उनका मौके पर ही त्वरित निपटारा किया। शेष 56 शिकायतें वेतन निर्धारण, पदोन्नति, एमएसीपी आदि से सम्बंधित प्राप्त हुईं, उन्हें रजिस्टर किया। इन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शीघ्र निपटारा कर संबंधित कर्मचारियों को सूचित किया जाएगा।
कल 08 जनवरी 2022 को प्रात: 10.30 बजे से शाम 04 बजे तक सुमेर, विदिशा, सांची, सलामतपुर, दीवानगंज, भदभदा घाट, सूखीसेवनिया स्टेशन पर कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में संबंधित सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शिविर में 78 शिकायतें आयीं, 22 मौके पर निराकृत

For Feedback - info[@]narmadanchal.com