सिवनी मालवा। विजयपुष्प परिसर में अग्रवाल समाज द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन समाज के युवाओं के लिए उपयुक्त जीवनसाथी चुनने के एक सशक्त माध्यम के रूप में उभरकर सामने आया।
78 प्रत्याशियों ने दिया परिचय
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान अग्रसेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर सृष्टि अग्रवाल ने गणेश वंदना और महिला मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। सम्मेलन में लगभग 78 युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया और अपनी शैक्षणिक योग्यता व जीवनसाथी से जुड़ी अपेक्षाओं को साझा किया।
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और बायोडाटा परिचय पुस्तिका का विमोचन किया। अग्रवाल समाज सिवनी मालवा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से परिवारों के बीच आपसी सामंजस्य बढ़ता है।
समारोह में प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल बानापुरा, शैलेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रकाश मोदी, मनीष मोदी, प्रदीप अग्रवाल सहित समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन शैलेश मोदी व सचिन अग्रवाल न, आभार रीता मोदी ने व्यक्त किया।








