चार दिन के बाद जून में खुला 8 पॉजिटिव से खाता

Post by: Poonam Soni

भोपाल से आयी रिपोर्ट में मिले 8 पॉजिटिव मरीज

इटारसी। लगातार चार दिन तक पॉजिटिव संख्या (Positive number) शून्य रहने के बाद जून के पहले दिन से फिर खाता खुलने से यह तो तय है कि अभी पॉजिटिव मरीज मिलना बंद नहीं हुए हैं। जून के पहले दिन मंगलवार को 8 पॉजिटिव मरीज भोपाल से मिली रिपोर्ट में मिले हैं। हालांकि इटारसी में हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid antigen test) में एक भी मरीज नहीं मिला है।
आज जो मरीज मिले हैं, उनमें इटारसी के न्यास कालोनी से एक, आर्डनेंस फैक्ट्री से एक, ग्राम अंधियारी से एक तथा सहेली से तीन हैं। सिविल अस्पताल में वर्तमान में छह मरीज भर्ती हैं जो सभी कोरोना से संक्रमित हैं। अब संदिग्ध मरीज कोई नहीं है। पिछले चौबीस घंटे में तीन संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं जबकि दो यहां ऑक्सीजन सपोर्ट (oxygen support) पर हैं। अस्पताल में 78 में से 71 पलंग खाली हो गये हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!