इटारसी। जिले में आज कोरोना (Corona) से संक्रमित 8 मरीज मिले हैं, जबकि ठीक होकर 4 लोग घर पहुंचे हैं। आज जिले में जांच के लिए 320 सेंपल एकत्र हुए और पूर्व में तथा आज के सेंपलों में से 367 की रिपोर्ट नेगेटिव (Nagative Report) आयी है।
जिला स्वास्थ्य विभाग (District Health Department) के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक 56 हजार 12 सेंपल एकत्र हुए हैं जिसमें से 55 हजार 528 रिपोर्ट प्राप्त हो गयीं। 50 हजार 344 रिपोर्ट नेगेटिव रही और अब तक 3 हजार 558 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और 3 हजार 435 मरीज ठीक होकर घर लौटे, 59 मरीजों की मृत्यु हुई और वर्तमान में जिले में 64 मरीज हैं। इन मरीजों में 48 का उपचार जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में चल रहा है जबकि 16 लोग जिले से बाहर उपचार करा रहे हैं।
आज जिले में मिले 8 पॉजिटिव, 4 स्वस्थ हुए

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
