– दस दिन पूर्व की घटना में पुलिस नहीं पहुंच सकी आरोपी तक
इटारसी। ग्राम मलोथर (Village Malothar) के निवासी एक ग्रामीण के थैले में रखे 80 हजार रुपए अज्ञात ने उस वक्त निकाल लिए जब वे सिंध हार्डवेयर में लोहा खरीदी करने पहुंचे। थैला ले जाते एक युवक सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) में कैद भी हुआ है, बावजूद इसके पुलिस (Police) अब तक आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है।
पुलिस थाने में दिये आवेदन में ग्रामीण अनोखीलाल लौवंशी (Anokhilal Lauvanshi) आत्मज श्रीराम लौवशी (Shriram Lauvanshi), 51 वर्ष, निवासी ग्राम मलोथर थाना पथरोटा (Police Station Pathrota) ने बताया कि उसने 07 मार्च 2024 को सुबह करीब 11.30 बजे में भारतीय स्टेट बैंक शाखा इटारसी (State Bank of India branch Itarsi), में जाकर चेक के माध्यम से 80,000 रुपए निकाले जो 200 के 4 गड्डी को नीले रंग के थैले में रखकर उसमें 4 कृषि बही, सहकारी बैंक एवं स्टेट बैंक के 2 चेकबुक, 4 आधार कार्ड रखे थे। वे नीले रंग के थैले को अपने पास रखे सफेद रंग के झोले में रखकर सिंघ हार्डवेयर लोहा लेने करीब 12 बजे पहुंचे।
उन्होंने वहां झोले को दुकान के अंदर बेंच पर रखकर लोहा देखने अंदर चले गये। लौटकर आये तो सफेद झोले के भीतर रखा नीला थैला गायब था, जिसमें पैसे रखे हुए थे। उक्त थैले को किसी अज्ञात व्यक्ति निकालकर ले गया है। उसकी सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास मोबाइल पर उपलब्ध है।