होशंगाबाद। अज्ञात चोरों ने रेशम केन्द्र (silk center, Malakhedi) मालाखेड़ी से करीब 80 हजार रुपए का रेशम धागा(Silk thread) चुरा ले गये हैं। घटना 4 अक्टूबर की रात 12 से 5 अक्टूबर की सुबह 6 बजे के बीच हुई है। घटना की शिकायत पुलिस थाना होशंगाबाद देहात (Dehat Thana Hoshangabad) में दर्ज करायी गयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी (Virendra Kumar Driwedi) पिता ब्रह्मकिशोर 55 वर्ष, निवासी रेशम केन्द्र ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात ने धागा भंडार (silk center, Malakhedi) का ताला तोड़कर भंडार ग्रह से 25-30 किलो रेशम धागा चोरी कर लिया है। चोरी गये धागे की कीमत 75-80 हजार के बीच बतायी जा रही है। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।