होशंगाबाद। आज जनपद पंचायत होशंगाबाद के तत्वधान में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कृषि उपज मंडी होशंगाबाद में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 9 युवक-युवतिया विवाह के बंधन में बंधे, इन विवाहित जोडो को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत राशि एवं सामग्री भी प्रदान की गई।
जनपद पंचायत होशंगाबाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदय प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि सामूहिक विवाह में 9 युवक-युवतियां का विवाह कराया गया। विवाह के बाद वर-वधू को शासकीय सहायता के रूप में 17 हजार रूपए की नगद राशि उनके बैंक खातो में जमा कराई गई। साथ ही वधू को चांदी के बिछिया का एक जोड़ा, चांदी की पायल, साड़ी व ब्लाउस, चुनरी, पिछोड़ा, वर को सफारी सूट, विवाहित जोड़ो को सामग्री के रूप में स्टील की एक गुण्ड, 12 गिलास, 12 कटोरी, एक पंरात, 6 थाली, 1 घड़ा व वर-वधू व रिश्तेदारो को 10-10 भोजन के पैकेट व पानी के पैकेट दिये गये।