इटारसी। ग्राम साकेत माथिया में एक युवक के साथ गांव के ही युवक ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने की धमकी दी है। इधर आरोपी युवक ने भी फरियादी पर गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आशीष पिता सोमकुवर सोलंकी 20 वर्ष, निवासी मोथिया साकेत ने अजय बड़कुर निवासी मोथिया पर गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने की शिकायत दर्ज करायी है। तो अजय ने भी आशीष के खिलाफ गालियां देने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी है।