अब ऑक्सीजन की सुविधायुक्त होगी गुरुद्वारा की एम्बुलेंस

Post by: Poonam Soni

इटारसी। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा (Gurudwara guru singh sabha) द्वारा संचालित एम्बुलेंस अब ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त होगी।इससे ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों को काफी राहत होगी। यह एम्बुलेंस सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर द्वारा संचालित की जा रही है।
आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के निर्देश पर एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा उद्योगपति कैलाश शर्मा ने भी एक मारुति वेन एम्बुलेंस की तरह तैयार करने प्रदान की है। इसी तरह से मनीष ठाकुर के नेतृत्व में खाटू नरेश सामुदायिक रसोई संचालित की जा रही है जिसके माध्यम से कोरोना मरीजों को नि:शुल्क भोजन और उनके परिजनों को अत्यंत कम शुल्क पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यदि किसी को एंबुलेंस में सहयोग लेना हो या अपनी तरफ से सामग्री देनी हो तो मनीष ठाकुर के मोबाइल नम्बर 9425372990 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!