लायंस क्लब ने की हंगर एक्टिविटी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन द्वारा न्यास स्थित वृद्ध आश्रम में हंगर एक्टिविटी  did hunger activityकी गई। यह एक्टिविटी क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन अयूब खान की बेटी मुनीरा खान के जन्मदिन के मौके पर संपन्न की गई। इस एक्टिविटी में आश्रम में उपस्थित सभी वृद्धजनों को भोजन करवाया गया। इस अवसर पर क्लब की ओर से जोन चेयर पर्सन लायन अयूब खान, कोषाध्यक्ष लायन चंद्रशेखर दास महंत. लायन जयश्री, महंत लायन अजीत सिंह छाबड़ा, लायन इदरीश खान, भूतपूर्व लियो अध्यक्ष असद खान, मुनीरा खान एवं लायन सर्वजीत सिंह सैनी उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!