इटारसी। सिंधी व्यापार महासंघ (Sindhi Trade Federation) ने कोरोना के दूसरे दौर के दौरान लगे कर्फ्यू (Curfew) खुलने के बाद दोबारा बाजार खोलने की समय सीमा सुबह 7 से शाम 6 बजे तक करने की मांग करते हुए प्रशासन को सुझाव भी दिये हैं। संगठन के प्रवक्ता अनिल मिहानी के अनुसार इटारसी छोटा शहर है, इसलिए कम से कम सप्ताह में पांच दिन सुबह 7 से शाम 6 बजे तक बाजार खुलने की समय सीमा होना चाहिए।