सृष्टि के प्रथम पत्रकार थे नारद जी: पंडित सहारिया

Post by: Poonam Soni

सोहागपुर। देव ऋषि नारद जी सृष्टि प्रथम पत्रकार भी माने जाते हैं। दरअसल तीनों लोगों की सूचनाओं के आदान प्रदान एवं संचार के कारण ब्रह्म ऋषि नारद को पत्रकार की उपाधि मिली थी। उक्त बात नारद जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को साहित्य परिषद के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र सहारिया ने कही। सरस्वती शिशु मंदिर एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से संचालित भोजनशाला में 18 वें दिन गरीबों को भोजन कराया गया। इस मौके पर स्टेशन परिसर में देव ऋषि नारद जी के चित्र की पूजन एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई ।सादे कार्यक्रम में पंडित श्री सहरिया ने कहा नारद जी ने तीनों लोगों के मध्य देवताओं एवं असुरों के संघर्ष को संवाद से कम करने का प्रयास किया था।

पत्रकारों का हुआ सम्मान

नारद जयंती के उपलक्ष्य में पं राजेन्द्र सहारिया ने पत्रकारो को पेन एवं ङायरी देकर सम्मानित किया । पत्रकार राजेश शुक्ला, अमित बिल्लौरे, श्वेतल जी दुबे एवं सौरभ सोनी ने भोजन मंत्र के उपरांत सेवादारों के साथ गरीबों को भोजन परोसा। भोजन वितरण कार्य मे विद्यालय के प्राचार्य राहुल देव ठाकरे के मार्गदर्शन मे प्रतिदिन की भांति सोशल ङिस्टेंस का पालन करते हुए विद्यालय के पूर्व छात्र संजय रघुवंशी, अक्षत आचार्य ,सागर रघुवंशी, ग्र॔थ उपाध्याय, शिवम दुबे अर्पित रघुवंशी, पुष्कल दुबे, शिवम शुक्ला, नितिन साहू ने व्यवस्था मे सहयोग किया है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!