Video: अब इस तरह लगवा सकते हैं, कोरोना का टीका

Post by: Poonam Soni

शनिवार को पहुंची भीड़ को देखकर प्रशासन ने बदली व्यवस्था

इटारसी। शहर में युवाओं का कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के प्रति उत्साह को देखकर आज प्रशासन को अपनी व्यवस्था में बदलाव लाना पड़ा। आज शनिवार को आलम यह था कि सुबह साढ़े पांच बजे से ही लोगों ने वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर पहुंचना शुरु कर दिया था, जबकि वैक्सीनेशन के लिए टोकन बांटने का वक्त 8 बजे और वैक्सीनेशन प्रारंभ होने का वक्त सुबह 9 बजे से निर्धारित है। सुबह 6 बजे एसडीएम ने अपनी टीम के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर जब हालात देखे तो उनके वहां रहते हुए लगभग बीस मिनट में वैक्सीनेशन कराने आने वाले 18 प्लस वालों की संख्या चार सौ से अधिक हो गयी। सुबह 8 बजे चार सौ लोगों को टोकन बांटने के बाद भी इस संख्या से दोगुने लोग स्कूल गेट के बाहर थे। आखिरकार अधिकारियों ने तत्काल मौके पर ही आपसी मशविरा करके एक नयी व्यवस्था प्रारंभ की और आए हुए किसी को खाली हाथ वापस नहीं जाने दिया।

3

अब ऐसे की गई व्यवस्था
जब सुबह सारे चार सौ टोकन बंट गये, फिर भी अत्यधिक भीड़ को देख एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu), नायब तहसीलदार ने आपस में मशविरा करके तय किया कि जो लोग रह गये हैं, उनका पंजीयन किया जाए और आगामी टीकाकरण दिवस में उनको मोबाइल पर मैसेज भेजकर बलाया जाए। निर्णय पर तत्काल अमल किया और सारे लोगों को कैंपस में बुलाकर आधार कार्ड देखकर तीन काउंटर्स पर उनके नाम, मोबाइल नंबर दर्ज किये गये। अब हर रोज पंजीयन का समय सुबह 9 से 11 रहेगा। जिनका पंजीयन होगा, केवल उनको ही वैक्सीनेशन के लिए बुलाया जाएगा।

अब एक दिन पहले होगा रजिस्ट्रेशन
शासकीय कन्या उमा शाला (Government Girl Uma Shala) के टीकाकरण केंद्र पर शनिवार को 18 प्लस आयु वर्ग का टीका लगवाने युवा टारगेट से तीन गुनी संख्या में पहुंचे थे। सुबह 8 बजे 400 टोकन बंटे। जिन्हें टोकन मिले उनका मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाया। भीड़ को देखते हुए एसडीएम ने टीकाकरण के एक दिन पहले रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए। केंद्र पर आज सुबह 6 बजे से ही टीका लगवाने लोग पहुंचे थे। सुबह 8 बजे तक करीब 800 से ज्यादा लोग पहुंचे थे। 400 टोकन के बाद 31 मई सोमवार के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन किया। अब हर रोज सुबह 9 से 11 बजे तक अगले दिवस के लिए पंजीयन किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!