अब अस्पताल में केवल एक संक्रमित मरीज भर्ती

Post by: Poonam Soni

– कोविड वार्ड के 78 में से 69 पलंग खाली

इटारसी। लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामले में इटारसी का रिजल्ट शून्य रहा। न तो भोपाल से आयी रिपोर्ट में किसी में संक्रमण मिला और ना ही इटारसी में हुई रैपिड एंटीजन जांच (Rapid Antigen Detection) में। आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय सिविल अस्पताल में रैपिड एंटीजन के 70 सेंपल की जांच में कोई पॉजिटिव नहीं निकला। 46 सेंपल आरटीपीसीआर के लिए गये। आज 21 लोगों ने फीवर क्लीनिक में जांच करायी और 6 ने दवा प्राप्त की। आज सिविल अस्पताल में कोरोना संक्रमित केवल एक मरीज बचा है, और आठ संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। अस्पताल के कोविड वार्ड के 78 पलंग में से 69 पलंग रिक्त हैं। बीते चौबीस घंटे में कोई भी पॉजिटिव मरीज यहां भर्ती नहीं हुआ। एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया जबकि संक्रमित और संदिग्ध सभी 9 मरीज अभी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। तीन संदिग्ध मरीजों को भी स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

आज 741 का टीकाकरण
आज शहर के टीकाकरण केन्द्रों पर कुल 741 लोगों का टीकाकरण किया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में आज 45 प्लस आयु वर्ग के 141 लोगों ने टीकाकरण कराया। इनमें 45 से 60 वर्ष वाले 107 को पहला, 1 को दूसरा टीका लगा। इसी तरह से 60 वर्ष से ऊपर वाले 26 को पहला टीका और 7 को दूसरा टीका लगा। इसी केन्द्र पर 18 प्लस वाले चार सौ लोगों को पहला टीका लगा है। इंडियन ऑयल इटारसी के टीकाकरण केन्द्र पर 18 प्लस वाले 200 लोगों को पहला टीका लगा है। a

Leave a Comment

error: Content is protected !!