होटल में नीम हकीम कर रहा था इलाज, प्रशासन के पहुंचने से पहले भागा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शहर की एक होटल में कमरा किराये से लेकर हर प्रकार के मरीजों को दो सौ रुपए लेकर एक ही पुडिय़ा थमाने वाला नीम हकीम प्रशासन के पहुंचने से पूर्व ही भाग निकला। प्रशासन ने फिलहाल होटल के उस कमरे को सील कर दिया है, जहां वह ठहरा हुआ था। उसकी दवाओं के सेंपल एकत्र किये हैं जिनकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (MS Raghuvanshi, SDO Revenue) ने बताया कि रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सामने होटल पंकतीरा के रूम नंबर 206 में एक व्यक्ति ठहरा हुआ था। वह खुद को डाक्टर बताकर लोगों का उपचार कर रहा था। पता चला है कि वह दो सौ रुपए लगकर हर मरीज को एक ही पुडिय़ा थमा रहा था। सूचना मिलने पर जब हम लोग पहुंचे तो इससे पूर्व ही वह वहां से निकल गया। उसका कमरा सील करा दिया है और दवा के सेंपल लिए हैं। उसके आधार कार्ड के आधार पर उसका नाम सोनू शर्मा पिता महेन्द्र सिंह, मकान नंबर 687, गांव जाखौली दाबदल, जाखौली कैथल हरियाणा दर्ज है।

IMG 20210606 WA0014

इनका कहना है…
होटल पंकतीरा में सोनू शर्मा नामक हरियाणा का झोला छाप मरीजों का इलाज करते पाया गया। कार्यवाही के डर से वह भाग निकला। रूम सील कर दवाएं सेंपल के लिए भेजी हैं, रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एमएस रघुवंशी (MS Raghuvanshi, SDO Revenue)

Leave a Comment

error: Content is protected !!