अनुराग हत्याकांड के 14 आरोपियों में से सात गिरफ्तार

Post by: Poonam Soni

Updated on:

The man who fired with a pistol at a girl was caught in Itarsi

सात आरोपी अभी भी फरार

सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। सोमवार को सोहागपुर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम करनपुर के खेत में दो पक्षों में हुए विवाद के चलते एक 22 वर्षीय युवक अनुराग ठाकुर की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने फरियादी अभिषेक की रिपोर्ट पर 14 आरोपियों के खिलाफ बलवा एवं हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपित 14 लोगों की तलाश सरगर्मी से की। जिसके बाद पुलिस को सात आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता हासिल हुई है। टी आई विक्रम रजक से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भट्टी, हीरापुर एवं करनपुर से सात आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कर ली है। मंगलवार को गिरफ्तार सातों आरोपियों देवेंद्र पिता मोहन सिंह , प्रदीप पिता मोहन , बिहारी पिता आलम सिंह , गगन पिता श्यामलाल, शुभम पिता प्रीतम, मयंक पिता बिहारी एवं अनिकेत पिता श्रीकिशन को न्यायालय में पेश किया गया ,जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

सात आरोपी अभी भी फरार 
अनुराग ठाकुर की हत्या के मामले में फरियादी अभिषेक की रिपोर्ट पर 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उनमें से मंगलवार को 7 आरोपी गिरफ्तार होना बताया गया है,परन्तु मामले में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी होना शेष है। जानकारी के अनुसार मोहन पिता आलम सिंह, अनमोल पिता गुलाब सिंह, श्यामलाल पिता आलम सिंह, गुलाब पिता बाबूलाल, अर्जुन पिता हरिराम, करण पिता हरिराम सभी निवासी ग्राम करनपुर एवं अंकित पिता छोटेलाल निवासी पिपरिया अभी फरार हैं।टी आई विक्रम रजक ने बताया शेष आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!