इटारसी। शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे बकतरा, रायसेन निवासी एक व्यक्ति से ग्राम धौखेड़ा और पांजरा कला के बीच अज्ञात लुटेरे ने लगभग ₹700000 लूट लिए।
पीड़ित का कहना है कि वह किसी का पेमेंट करने आ रहा था। सूचना मिलते ही टीआई आरएस चौहान फरियादी के साथ आरोपी की तलाश में निकल पड़े हैं। टीआई राम स्नेही चौहान का कहना है कि घटना लगभग 1 बजे की बताई जा रही है, उस वक्त बहुत तेज बारिश हो रही थी। वे स्वयं अपने दल के साथ फरियादी को लेकर बाबई तरफ तलाश कर रहे हैं। पुलिस की और टीमें भी आसपास तलाश कर रही हैं। फरियादी ठीक से आरोपी का हुलिया भी नहीं बता पा रहा है।