---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

योग दिवस : विभिन्न संस्थाओ ने मनाया

By
On:
Follow Us

इटारसी। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थाओ द्वारा योग दिवस मनाया गया। आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब ने मनाया योग दिवस
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता विजय चौरसिया के मार्गदर्शन एवं महिला इकाई आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब इटारसी की अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. श्रीमती इंदु प्रदीप चौरसिया के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर सचिव गीतांजलि जितेंद्र चौरसिया रहीं। कार्यक्रम में इटारसी क्लब की सदस्याओं ने विभिन्न प्रकार के प्राणायाम एवं योगासन करके लोगों को योग से होने वाले लाभ एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस दौरान कपालभांति, भस्त्रिका प्राणायाम, मंडूकासन, उद्गीथ प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम विलोमे, हस्तोतान आसन, उज्जायी प्राणायाम, भुजंगासन, वज्रासन, सूर्य नमस्कार, त्रिकोणासन, अनुलोम विलोम के लाभ बताये। इस कार्यक्रम में मंजुला चौरसिया, मधु चौरसिया, श्वेता चौरसिया, आशा भारद्वाज, अर्चना चौरसिया, संतोष भारद्वाज, रीता चौरसिया, स्नेहा चौरसिया, गीता चौरसिया, चंदा चौरसिया, भारती भारद्वाज, अनिता चौरसिया आदि ने योग किया एवं उस से होने वाले लाभ भी बताये।

yoga day 3
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से योग किया
सातवे वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संकल्प जन सेवा समिति भोपाल द्वारा बी विद योगा, बी विद होम की थीम पर मार्ग सुविधा केंद्र मिडवे ट्रीट ओबेदुल्लागंज के प्रांगण में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से विश्व योग दिवस मनाया। संस्था सचिव अमन चुघ एवं भोपाल के योगगुरु प्रणय भौमिक ने इस वर्चुअल योग सत्र कि अध्यक्षता की। इस सत्र में भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, विदिशा, गंजबासोदा, रायसेन एवं अन्य शहरों के नागरिकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। योगगुरु प्रणय द्वारा ध्यान लगवाने से इस सत्र की शुरुआत की गई एवं प्राणायाम, कपालभाति, भ्रमरी, वक्रासन, भुजंगासन जैसे योग किए। प्राची दुबे गुप्ता एवं रंजना सबरवाल ने सभी को सूर्यनमस्कार करना एवं उसके फायदे बताएं। अमन चुघ ने सभी को निरंतर योगासन करने एवं आज से कोरोना वायरस के खिलाफ प्रदेश में टीकाकरण के महाअभियान को सफल बनाने के लिए सभी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।

yoga day 1

बूढ़ी माता मंदिर परिसर में योग दिवस
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह द्वारा बताया गया मालवीय गंज वार्ड क्रमांक 20 बूढ़ी माता मंदिर प्रांगण में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए, विश्व योग दिवस मनाया।
विश्व योग दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं ने योग्य किये, इम्यूनिटी और फेफड़ों के सबसे सरल प्राणायाम किए। योगासन करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, योग कार्यक्रम प्रभारी मुकेश मैना, पंकज चौरे, दिलीप पटेल, राजेश सोनी, आशीष मालवीय, गुड्डू सोनी, गौरव बड़कुर, बंटी चौरे, जीतू भदौरिया, हन्नू बंजारा, संजय उगने, हिमांशु देवहरे, चंद्रभान कौरव, अतुल राजपूत, तेजपाल सिंह हैप्पी, साहिब सिंह आदि ने योगासन किया।

yoga day 4
महिला मोर्चा ने योगाभ्यास किया
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया एवं नगर की विशेष आमंत्रित महिलाओं ने योग किया। इस अवसर पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना जिला प्रभारी और पतंजलि की योग शिक्षिका प्रीति सिंह चौहान ने योग अभ्यास कराया।

yoga day 21 1

पुरानी इटारसी मंडल एवं महिला मोर्चा का योग कार्यक्रम
विश्व योग दिवस पर पुरानी इटारसी मंडल एवं महिला मोर्चा ने गैलेस्की गार्डन में कार्यक्रम किया। मुख्य रूप से योगाचार्य जितेंद्र यादव एवं अर्चना राजपूत के नेतृत्व में भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, मंडल प्रभारी जयकिशोर चौधरी, कार्यक्रम प्रभारी उमेश पटेल, सह प्रभारी शिवकिशोर रावत, कैलाश मालवीय, पार्थ राजपूत, किशन यादव, मनीष गालर, गौरव कोरी, अजीत बड़कुर, राजेश नामदेव, बसंत चौहान, आरपी मेहतो, महिला मोर्चा महामंत्री ममता मालवीय, मंत्री राधा मैना, पूर्व पार्षद प्रियंका चौहान, सरपंच प्रीति पटेल, बबीता चौहान, मुमताज, अनिता सैनी, गुनता बाघमारे, सुनीता झरवड़े, रजनी पटेल, सुखवती कहार, कविता कैथवास, विनीता बौरासी, बसंती कैथवास, अर्चना राजपूत उपस्थित रही और निरन्तर योग करने की शपथ ली।

yoga day 21 2
आयुध निर्माणी में योग दिवस मना
विश्व योग दिवस पर आयुध निर्माणी में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक पीके मेशराम ने आज टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मालार्पण कर किया। योग दिवस के कार्यक्रम में योग से होने वाली लाभ के विषय में जानकारी दी गयी।

ग्राम पंचायत रामपुर मेें शतप्रतिशत वैक्सीनेशन

IMG 20210621 WA0113

आज ग्राम पंचायत रामपुर में आज के लक्ष्य का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया। विश्व योग दिवस के मौके पर वैक्सीनेशन के पूर्व पंचायत भवन प्रांगण में सचिव नरेन्द्र सिंह राजपूत, रोजगार सहायक सतीश यादव एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने योगासन भी किया। इसके पश्चात पंचायत भवन में सुबह 11 बजे से वैक्सीन प्रारंभ हुआ।
सरपंच प्रीति ओमप्रकाश पथोरिया ने फीता काटकर एवं वैक्सीन के बॉक्स की पूजन अर्चन की। सचिव नरेन्द्र सिंह राजपूत ने वैक्सीन लगाने वाले समस्त स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को तिलक लगाकर विधिवत वैक्सीनेशन शुरू कराया। सबसे पहले सरपंच प्रीति पथोरिया ने वैक्सीन लगवाई। कार्य में वेक्सीनेशन प्रभारी आशुतोष तिवारी, गौरव तिवारी ओमप्रकाश पथोरिया, संजय सराठे, विवेक यादव एवं आंगनवाडृी कार्यकर्ता अफसाना परवीन, वैजंती यादव, छाया गोस्वामी, सहायिका प्रीति एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.