इटारसी। जिला पुलिस अधीक्षक ने इटारसी थाने में पदस्थ 4 कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों को स्थानांतरित किया है। एसपी ने इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टि से किए तबादले कहा है।
जारी आदेश एसपी संतोष सिंह गौर कार्यवाहक प्रधान आरक्षक भूपेश मिश्रा को थाना इटारसी से थाना कोतवाली होशंगाबाद, हेमंत तिवारी को थाना इटारसी से थाना देहात होशंगाबाद, अशोक चौहान को थाना इटारसी से थाना सिवनी मालवा और भागवेन्द्र सिंह को थाना इटारसी से थाना डोलरिया स्थानांतरित किया है।