वैक्सीनेशन महाभियान : नगर पालिका बनी दिव्यांगों की सारथी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वैक्सीनेशन महाभियान के अंतर्गत आज बुधवार को दूसरे दिन शहर में छह केन्द्रों पर टीकाकरण का का कार्य किया गया। आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज और नूर हक स्कूल नाला मोहल्ला के तीन नये केन्द्रों पर भी कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। नगर पालिका अब हर वैक्सीनेशन सेंटर पर दिव्यांगों की सारथी बनी है।

vaccination maha abhiyan 4
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patel) के नेतृत्व में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, ग्रीन पाइंट स्कूल भरत मंदिर के सामने सूरजगंज, शासकीय बालक शाला पीपल मोहल्ला, पुरानी इटारसी, नूर हक स्कूल नाला मोहल्ला में वैक्सीनेशन केन्द्र की साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, छांव और पेयजल की व्यवस्था के अलावा वैक्सीनेशन केन्द्र पर टीकाकरण के लिए आने वाले दिव्यांगों को व्हील चेयर नगर पालिका ने उपलब्ध करायी साथ ही एक कर्मचारी की ड्यूटी लगी है जो दिव्यांगों को वैक्सीनेशन सेंटर के गेट से भीतर लाता है। यहां आने वाले सभी दिव्यांगों को व्हील चेयर पर बैठे-बैठे ही टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के बाद गेट तक व्हील चेयर के माध्यम से ले जाते हैं।

vaccination maha abhiyan 1
पूजन और माल्यार्पण से शुरुआत
कोविड-19 के विरुद्ध वैक्सीनेशन के महा अभियान की शुरुआत आज दूसरे दिन नए सेंटर नूर हक पब्लिक स्कूल, शासकीय बालक शाला और रॉयल ट्रिनिटी स्कूल सेंटर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue MS Raghuvanshi) ने सरस्वती पूजन और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करके की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राकेश जाधव, प्राचार्य आयशा अंसारी, धर्मेंद्र रणसूरमा, शैलेंद्र पाली, सेक्टर पर्यवेक्षक दीप्ति शुक्ला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अमीना बी, ममता बघेल, रश्मि तोमर सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।

vaccination maha abhiyan 2

शासकीय बालक शाला पीपल मोहल्ला में नये वैक्सीनेशन केंद्र पर शुभारंभ एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके चौधरी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी, (SDO Revenue Madan Singh Raghuvanshi, Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle, Dr. Shyama Prasad Mukherjee, Superintendent of Government Hospital, Dr. RK Chaudhary, Jai Kishore Chaudhary, BJP) पत्रकार वसंत चौहान, पूर्व पार्षद निसार अहमद सिद्दीकी, अनवर अली आदि ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इसी तरह से रॉयल ट्रिनिटी स्कूल में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने मां सरस्वती और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन करके किया।

VACCINATION21

वैक्सीनेशन के लिए एक नयी पहल

ढोल बजाने वाले समुदाय के सदस्य समाज में जागरूकता फैलाने के लिए ढोल बजाते हुए स्वयं को वैक्सीन लगवाने के लिए पुरानी इटारसी स्थित त्रिशलानंदन गार्डन पहुंचे। इनका उत्साह देखकर जनप्रतिनिधियों ने पुष्पमाला देकर के सम्मानित किया। इटारसी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने उत्साहवर्धन हेतु 500 रुपए देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, राजस्व निरीक्षक तुषार मौर्य, डॉ योगेश सेवते, जनप्रतिनिधियों में जय किशोर चौधरी, अवध पांडे, मंडल अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष मयंक महतो एवं अन्य कर्मचारी एवं वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!