होशंगाबाद। जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला (District Mineral Officer Shashank Shukla) ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञ समिति की अनुशंसा के आधार पर होशंगाबाद जिले में स्थानीय मौसम परिस्थितियों एवं वर्षा के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए जिले में समस्त रेत खदानों (Sand mines) से रेत उत्खनन (sand quarrying) पर प्रतिबंध के लिए अवधि 30 जून 2021 की मध्य रात्रि से एक अक्टूबर 2021 तक निर्धारित की गई है। स्थानीय मौसमी परिवर्तनों के आधार पर समय सीमा में परिवर्तन किया जा सकेगा।