आरोपी के गांव और रिश्तेदारों के यहां भेजी टीम
अधिकारियों ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
इटारसी। शुक्रवार की रात नई गरीबी लाइन में पहाड़ी यादव की दूध डेयरी में हुई भैंसों के कारोबारी गोविन्द साहू की हत्या का आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने गोविन्द साहू के नौकर नर्बदा उर्फ छोटू यादव निवासी भटगांव सोहागपुर के खिलाफ विनोद साहू पिता गोविन्द साहू की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। शाम को एसडीओपी महेन्द्र मालवीय (SDOP Mahendra Malviya) ने टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan) के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना के वक्त मौजूद गोविन्द साहू के दूसरे नौकर से पूछताछ की। हालांकि वह कुछ बता नहीं सका है। मालवीय ने बताया कि पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में कुछ जगहों पर भेजी गयी है, लेकिन टीम के हाथ अभी खाली है। उन्होंने कहा कि आरोपी दिमाग से कुछ कमजोर है जिसे कभी-कभी दौरा पड़ता है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की आधी रात यहां नयी गरीबी लाइन स्थित हनुमान मंदिर से सटी दूध डेयरी में भैंसों के कारोबारी गोविन्द साहू की नृशंस हत्या हो गयी थी। इसके बाद से गोविन्द साहू का नौकर नर्बदा उर्फ छोटू यादव फरार है अत: हत्या का संदेह उसी पर जताया जा रहा है। गोविंद यहां लंबे समय से भैंसों के कारोबार से जुड़ा हुआ था और यहां संचालित प्रदीप डेयरी फार्म में रहता था। डेयरी पर घटना के वक्त टिल्लू नामक कर्मचारी भी मौजूद था। एसडीओपी और टीआई ने टिल्लू से घटना के विषय में पूछताछ की लेकिन उसने कूलर चालू होने की बात कहकर कुछ भी बताने में असमर्थता जतायी।
सवा़ माह पहले काम पर रखा
संदेही नौकर छोटू को करीब डेढ़ माह पहले ही डेयरी फार्म पर रखा गया था। मृतक गोविंद साहू ही अपने बेटे की ससुराल भटगांव से परिचित छोटू को यहां काम पर लाया था। गरीबी लाइन निवासी प्रदीप उर्फ पहाड़ी यादव अपने सहयोगी गोविंद साहू के साथ मिलकर उप्र, बिहार से थोक में भैंस खरीदकर लाते थे, और स्थानीय बाजार में बेचते थे। इस कारोबार में रोज लाखों का लेनदेन होता है। घटना स्थल पर रखी आलमारी से भी करीब 50 हजार रुपए गायब है, जबकि कुछ पैसा पैकेट में डेयरी में ही भैंसों के तबेले में मिला है। देर रात टीआई रामस्नेही चौहान के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा और पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है।
इनका कहना है….
घटना की जांच चल रही है। संबंधितों से पूछताछ भी चल रही है। बताया गया है कि आरोपी दिमाग से कमजोर है, उसकी तलाश की जा रही है। यह भी पता चला है कि वह पैसे कुछ लेकर नहीं गया है, इसलिए घटना का कारण अभी बता पाना संभव नहीं है। उम्मीद है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
महेन्द्र मालवीय (Mahendra Malviya, SDOP)
हमने आरोपी के सभी रिश्तेदारों और उसके घर पुलिस टीम भेजी है, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा है। पुलिस की टीम अभी भी उसकी तलाश में गयी हुई हैं। बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रामस्नेही चौहान (Ramsnehi Chauhan, TI)