रीतेश राठौर, केसला। नेशनल हाईवे (National Highway) पर हिरनचापड़ा पेट्रोल पंप के पास दो बाइक आमने-सामने टकरा गयीं। दुर्घटना में चार लोगों को गंभीर चोट आयी हैं। घटना शनिवार की रात करीब 10 बजे की बतायी जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद इटारसी भेजा तथा वहां से होशंगाबाद रैफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक इटारसी और दूसरी बैतूल की ओर से आ रही थी कि पेट्रोल पंप के पास दोनों आमने-सामने टकरा गयीं। एक बाइक पर तीन और दूसरी पर दो सवार थे। दुर्घटना में प्रकाश पिता बाल किशन 35 वर्ष, पप्पू पिता मांगीलाल उम्र 26 वर्ष, दिनेश पिता किशोर उईके 21 वर्ष, राजकुमार पिता रामप्रकाश 17 वर्ष को गंभीर चोट आयी है। मौके पर 100 डायल केसला पुलिस, 108 एंबुलेंस केसला शिवशंकर सेन पायलट, ईमटी बृजकिशोर साहू ने प्राथमिक उपचार दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग सुखतवा से इटारसी रेफर किया और इटारसी से जिला अस्पताल होशंगाबाद रेफर किया गया।