इटारसी। मूंग खरीदी (Bought moong) का पोर्टल बंद होने से मूंग की खरीदी का कार्य भी बंद है। सोमवार को ही एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) ने सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को जानकारी देकर मूंग लेकर नहीं आने की अपील की थी। बावजूद इसके जिन किसानों को जानकारी नहीं मिल सकी वे आज अपनी मूंग लेकर खरीद केन्द्रों पर पहुंच गये। जब यहां खरीद बंद होने की जानकारी मिली तो वे आक्रोशित हो गये और नेशनल हाईवे (National Highway) पर चक्काजाम कर दिया।
गौरतलब है कि पोर्टल बंद होने से प्रशासन ने मंगलवार से मूंग खरीदी बंद करने का फैसला किया था। सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। लेकिन, इससे अनजान 30 से ज्यादा किसान मंगलवार को अपनी मूंग की ट्रालियां लेकर खरीदी केन्द्र पर पहुंचे। जब समिति ने खरीद से इनकार किया तो नाराज किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंगामा करते हुए ट्रालियां अड़ाकर चक्काजाम कर दिया। विवाद होने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने तुलाई का प्रबंध कर किसी तरह नाराज किसानों को समझाकर यातायात सुचारू कराया। किसानों ने बताया कि मैसेज मिलने के बाद किसानों को यह खबर नहीं दी कि पोर्टल बंद होने से तुलाई नहीं होगी। भले ही बिल और भुगतान बाद में हो तुलाई पहले करा ली जाए। प्रशासन के कहने पर किसान तुलाई कराने पर तैयार हो गए।
हमें मैसेज देकर बुलाया था
किसानों का कहना है कि उनको मैसेज मिला था, तभी वे आये हैं। रैसलपुर में केसर एवं दादाजी वेयर हाउस (Dadaji Warehouse )में मूंग की सरकारी खरीद चल रही है। लेकिन मूंग खरीद का पोर्टल काम नहीं कर रहा है, इस वजह से तुलाई के बावजूद किसानों के बिल नहीं निकल रहे थे, सिर्फ तुलाई पर्ची लेकर किसान घर लौट रहे थे। सोमवार को भी मैसेज पर आए कई किसानों की तुलाई बारिश की वजह से नहीं हो सकी। इन किसानों को कहा कि मंगलवार को तुलाई करा देंगे। इधर मंगलवार के मैसेज पर भी दर्जनों किसान मूंग लेकर केन्द्र पर पहुंचे तो समितियों ने साफ मना कर दिया कि पोर्टल चालू होने तक तुलाई नहीं हो सकेगी। इस बात पर किसानों ने हंगामा कर दिया।
किराये से ट्राली लेकर आये
किसानों का कहना था कि हम लोग भारी बारिश में किराए पर ट्रैक्टर ट्राली लेकर केन्द्र तक आए हैं। सोमवार को भी हमारी मूंग की तुलाई नहीं हुई। अब कह रहे कि उपज लेकर वापस चले जाओ। किसानों ने आला अधिकारियों से भी बात की लेकिन, जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो भड़के किसानों ने केन्द्र के बाहर ही हंगामा कर चक्काजाम कर दिया। नेशनल हाईवे पर करीब 25 मिनट तक दोनों ओर जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। किसानों द्वारा हंगामा करने की सूचना मिलने पर तहसीलदार पूनम साहू, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की, किसान मानने को तैयार नहीं हुए।