इटारसी। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की घोषणा 22 जुलाई तक नहीं हो सकेगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) (सीबीएसई) की ओर से बुधवार को जारी किए गए नोटिस से यह बात स्पष्ट हो गई है। बोर्ड के इस नोटिस के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम को अंतिम रूप देने की डेडलाइन 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई शाम 5 बजे तक कर दी गई है। यानी स्कूलों को रिजल्ट तैयार कर उसे अपलोड करने के लिए तीन दिन का समय और मिल गया है। पहले अंतिम तिथि 22 जुलाई होने के चलते ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि नतीजे 24 जुलाई तक जारी हो सकते हैं। लेकिन अब इसमें कुछे दिन की देरी और होगी। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला तैयार किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सीबीएसई समेत तमाम राज्य बोर्डों को 12वीं कक्षा का परिणाम 31 जुलाई से पहले जारी करना है।