भगवान शंकर अपने भक्तों की हर संभव मदद करते है – मिश्र

Post by: Poonam Soni

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कडग़ंज में सावन मास का द्वितीय दिवस

इटारसी। सावन मास प्रारंभ होते ही परंपरानुसार इस वर्ष भी श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में एक माह तक निरंतर भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग का पूजन एवं अभिषेक किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से धर्म क्षेत्रो की मिट्टी, सात पवित्र नदियों एवं अरब सागर के जल से भगवान शिव का पार्थिव स्वरूप तैयार किया जाता है एवं रूद्राभिषेक किया जाता है। मुख्य आचार्य पं. अतुल कृष्ण मिश्र भगवान शिव के पार्थिव स्वरूप को प्रतिदिन स्वंय बनाते हैं पूजन, रूद्राभिषेक उपस्थित यजमानों से कराते है।
शहर की महिलाएं एवं पुरूष इस धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है एवं भक्तों की उपस्थित पूरे एक माह तक दुर्गा नवग्रह मंदिर में होती है। अनुष्ठान के इस महापर्व पर द्वितीय दिवस मुख्य आचार्य पं. अतुल कृष्ण मिश्र ने कहा कि भगवान शंकर का पूजन एवं अभिषेक करने से सभी कष्ट दूर हो जाते है एवं मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि अभ्यंकर, प्रलयंकर, आशुतोष, औघड़दानी, त्रिनेत्रधारी बाबा भोलेनाथ को भांग और धतूरा अतिप्रिय है एवं भगवान के शीश पर बिलपत्र एवं अकाओ का फूल चढ़ाया जाता है, जो उन्हें अतिप्रिय है।

मुख्य आचार्य पं. अतुल कृष्ण मिश्र ने कहा कि सावन मास में भगवान शिव की भक्ति से विशेष फल प्राप्त होता है और इसी मास में भगवान प्रसन्न होते है। उन्होंने कहा कि शिव पुराण के अनुसार यह माह सुख शांति देने वाला होता है। भगवान शंकर कैलाश पर्वत विचरण करने के लिए सृष्टि पर आते है। उन्होंने कहा कि शिव और पार्वती दोनों ही अपने भक्तों के सभी प्रकार से कष्टों को हर लेते है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मास भर गरीबों को भोजन कराया जाना चाहिए एवं वस्त्र दान सहित सभी प्रकार के दान करना चाहिए।
श्रीदुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कडग़ंज में भगवान शिव की आराधना पूरी एक माह तक चलेगी इस हेतु समिति ने सभी व्यवस्थाएं की है। तथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सांयकाल 5 बजे तक यह धार्मिक आयोजन किया जाता है। मुख्य आचार्य पं. अतुल कृष्ण मिश्र साथ पं. सत्येंद्र पांडे एवं पं. पीयूष पांडे, सुनील दुबे शिक्षक पार्थिव शिवलिंग पूजन में पूर्ण सहयोग कर रहे है। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कडग़ंज इटारसी में पार्थिव शिवलिंग एवं रूद्राभिषेक के अवसर पर परशुराम श्रीनाथ एवं श्रीमती शोभा श्रीनाथ ने यजमान के रूप में पूजन अर्चन किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!