अब टीकाकरण केन्द्र पर अधिक देर प्रतीक्षा नहीं करना पड़ता है

Post by: Poonam Soni

वैक्सीनेशन के लिए अग्रवाल समाज ने की बेहतर व्यवस्था

यहां लाइन लगाने की जरूरत नहीं, पर्याप्त बैठक व्यवस्था है

इटारसी। सेवा के लिए समर्पित अग्रवाल समाज (Agrawal samaj) की पहल पर प्रशासन ने अग्रवाल भवन में भी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र बनाया है। यहां लक्ष्य से अधिक टीकाकरण (Vaccination center) किया गया। लक्ष्य था 500 टीके का, और लगाये 538 टीके। सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच बेहद शांतिपूर्ण वातारण में हुए टीकाकरण कार्य में किसी को देर तक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ी।
अग्रवाल भवन में टीकाकरण के लिए आने वालों को बहुत अच्छी आरामदायक बैठक व्यवस्था दी गई है, किसी को भी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ा। अग्रवाल समाज के मंडल कार्यकारणी सदस्य व सामाजिक स्वयंसेवक भी व्यवस्था में सहयोगी के रूप में सेवा में तत्पर रहते हैं। अग्रवाल भवन में शुद्ध पेयजल, आवश्यकता पडऩे पर विश्राम हेतु एक डोरमैट्री रूम में 4 घर जैसे आरामदायक बेड, डॉक्टर रूम में उपस्थित डॉक्टर जो सदैव आवश्यकता पडऩे पर चेकअप करने तत्पर रहते हैं, यूरिनल, शौचालय आदि आवश्यक सभी श्रेष्ठ सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। मेडिकल स्टॉफ के लिए भी घर जैसी भोजन, स्वल्पाहार, चाय, मिनरल वाटर की व्यवस्था अग्रवाल समाज द्वारा की गई है। जिस कारण वेक्सिनेशन हेतु सबकी पहली पसन्द अग्रवाल भवन बना हुआ है व लोग मुक्त कंठ से सराहना कर भी रहे हैं।
तरुण अग्रवाल मंडल की तरफ से सेंटर संयोजक व मंडल प्रवक्ता व सहसचिव संजय अग्रवाल शिल्पी ने सभी के सहयोग हेतु आत्मीय आभार व्यक्त करते हुए आगामी दिनों के वेक्सीनेशन हेतु उन सभी से अग्रवाल भवन आने का अनुरोध किया है, जिनको अभी वेक्सीनेशन होना है। उन्होंने बताया कि विगत दिवस के वेक्सीनेशन में मंडल अध्यक्ष गुलाबचन्द अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल विशेष सहयोगी मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा जिलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, कार्यकारणी सदस्य प्रशांत अग्रवाल, राजू रामचंद्र अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुदर्शन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल बवलू उपस्थित रहे।
ज्ञात रहे कि विगत 18 बर्षों से यहां श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी भी संचालित हो रही है, जिसमें कर्मयोगी चिकित्सक डॉ. पीडी अग्रवाल अपनी नि:शुल्क सेवाएं विगत 18 सालों से लगातार देते हुए अब तक करीब 6 लाख मरीजों की सफल ओपीडी कर चुके हैं। मरीजों को आवश्यकतानुसार 3 से 6 दिन तक की नि:शुल्क सभी स्टेंडर्ड दवाएं, इंजेक्शन, टॉनिक, कफ सायरफ आदि दी जाती हैं। संपूर्ण कोरोना संक्रमण काल में भी प्रति रविवार यह दोपहर 1 से 3 बजे तक नियमित रूप से संचालित हुई। आज इस रविवार को भी बड़ी संख्या में मरीजों ने चेकअप कराकर दवाएं प्राप्त कीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!