अन्न उत्सव आज शनिवार को,की जा रही हैं व्यापक तैयारियां

Post by: Rohit Nage

– गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन
सोहागपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का आज  शनिवार को शुभारंभ अन्य उत्सव के रूप में होगा। इसके लिए प्रशासन स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही है। नगर में समन्वित कार्यक्रम शहरी सहकारी उपभोक्ता भंडारों के माध्यम से नए बस स्टैंड पर किया जाएगा।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण हितग्राहियों के बीच किया जाएगा। गौरतलब है कि अन्न उत्सव के दौरान हितग्राहियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की फोटो वाली थैली में 10 किलो अनाज निशुल्क दिया जावेगा। यह अनाज पात्रता पर्ची पर मिल रहे अनाज के अतिरिक्त होगा नए बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे साथ ही कार्यक्रम में विधायक विजय पाल सिंह के शिरकत करने के भी आसार हैं । उधर भाजपा की ओर से मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल एवं भाजपा नेता आकाश पटेल ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में अन्न उत्सव में सहयोग के लिए भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

मुफ्त अनाज की थैली पर होगी पीएम सीएम की तस्वीर
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले मुफ्त अनाज को हितग्राहियों को शनिवार से प्रदान किया जाना है ।इसके लिए आदिम जाति सहकारी समिति द्वारा तैयारियां की गई है ।सहकारी समिति के सेल्समैन प्रवीण ठाकुर एवं राकेश राठी ने बताया प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के फोटो वाली थैली में 10 किलो अनाज भरकर तौल की जा रही है। इन थैलियों को अन्न उत्सव के दौरान हितग्राहियों को दिया जाना है । समिति के कार्य क्षेत्र में करीब 400 से अधिक हितग्राही हैं ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!