मुस्कान ढाबा में शराब के अलावा ये गड़बड़ी भी मिली…

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) के नेतृत्व में आज नेशनल हाईवे 69 खेड़ा पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित मुस्कान ढाबा (Muskan Dhaba) पर छापामार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और दूषित खाद्य पदार्थ मिले हैं। यहां एक्सपायरी डेट की सामग्री भी मिली है। इस तरह से खाद्य एवं औषधि विभाग, पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।
कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार पूनम साहू, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल, आरआई राजकुमार पटेल, (Subdivisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi, Tehsildar Poonam Sahu, Food Safety Officer Jyoti Bansal, RI Rajkumar Patel) सहित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, और पुलिस का अमला भी मौजूद था।

विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
एसडीएम के नेतृत्व में कार्रवाई होना इन विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है। मुस्कान ढाबा पर कई बार पहले भी शराब पकड़ी हैं, बावजूद इसके यहां बेखौफ शराब परोसा जाना विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है। हाईवे पर बेखौफ इस तरह का अवैध कार्य चल रहा है तो निश्चित है कि बिना मिलीभगत के यह संभव नहीं है।

MUSKAN DHABA KARVAHI 1
इन पदार्थों के सेंपल लिये
खाद्य एवं औषधि विभाग ने मुस्कान ढाबा (Muskan Dhaba) से दही, गुड़, बेसन और पनीर के सेंपल लिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल (Food Safety Officer Jyoti Bansal) ने बताया कि ढाबा में जब छापामार कार्रवाई की तो वहां रसोई में काफी गंदगी में थी और गंदगी के बीच ही खाना बन रहा था। ढाबा से जो सेंपल एकत्र किये गये हैं, वे जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे।

MUSKAN DHABA KARVAHI 2
दो सिलेंडर और शराब जब्त
मुस्कान ढाबा (Muskan Dhaba) से छापामार दल में शामिल पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग ने रसोई गैस सिलेंडर और अवैध शराब जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार यहां से करीब एक दर्जन देसी शराब के पाव मिले हैं तो 6 बोतल बीयर की जब्त की हैं। अभी अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई चल रही है। एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी ने बताया कि अभी बाजार में भी चार और सुखतवा में दो घरेलू गैस सिलेंडर होटलों से जब्त किये हैं।

इनका कहना है…!
मुस्कान ढाबा (Muskan Dhaba)पर जब हम पहुंचे तो यहां काफी गंदगी में खाना बनते पाया गया है। यहां से अवैध देसी शराब और बीयर की बोतलें तथा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर जब्त किये हैं। अभी बाजार में और ग्रामीण अंचलों में भी कार्रवाई की जा रही है।
एमएस रघुवंशी, एसडीओ राजस्व (Subdivisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi)

Leave a Comment

error: Content is protected !!