इटारसी। मूंग खरीदी (Moong Kharidi) नहीं होने से नाराज किसानों ने आज नेषनल हाईवे 69 पर जिंद बाबा मंदिर के सामने चक्काजाम कर दिया। यहां स्थित एक वेयरहाउस में बाबई क्षेत्र के किसानों की मूंग की खरीदी चल रही थी। वेयर हाउस में खरीदी में असुविधा होने का कहकर समिति ने यहां खरीद बंद कर दी और दो से तीन दिनों से यहां पड़े किसानों ने हाईवे पर आकर ट्राली लगाकर रास्ता बंद कर दिया। किसानों द्वारा चक्काजाम कर देने से यहां करीब पैंतालीस मिनट तक दोनों ओर से वाहनों का आना-जाना बंद हो गया जिससे होशंगाबाद और इटारसी तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी।
चक्काजाम करने वाले किसानों का कहना था कि वे दो से तीन दिन से यहां पड़े हैं, लेकिन उनकी मूंग नहीं खरीदी जा रही है। सांगाखेड़ाकलाॅ समिति के प्रबंधक का कहना है कि बारिश के कारण खरीद केन्द्र के आसपास कीचड़ हो गयी है जिससे ट्राॅलियां आने में परेशानी हो रही है, हम चाहते हैं कि जो ट्राली आए वह सीधे वेयर हाउस के भीतर तक जाए और वहां उपज खाली की जाए। हालांकि कीचड़ के कारण ट्राॅलियों को भीतर ले आने में भी परेशानी होगी। जब समिति ने अपनी परेशानी बताकर खरीद करने से इनकार कर दिया तो गुस्साये किसानों ने नेशनल हाईवे पर आकर रोड पर ट्राॅलियां अड़ा दी और रास्ता बंद कर दिया।
इनका कहना है…
वेयरहाउस में बाबई क्षेत्र के किसानों की मूंग खरीदी चल रही है। किसान वेयर हाउस के भीतर ट्राॅलियां ले जाना चाहते हैं, जो फिलहाल संभव नहीं है। इसके अलावा समिति का कहना है कि मूंग में मास्चर अधिक है, किसान इस बात पर तैयार हो गये हैं कि जितना माॅस्चर होगा, उतनी मूंग अधिक दे देंगे। जहां तक पैसे मांगने की बात है, किसी किसान ने न तो मौखिक और ना ही लिखित कोई शिकायत दर्ज करायी है।
एमएस रघुवंशी (MS Raghuvanshi, SDO Revenue Itarsi)
बारिश के कारण ट्राॅलियां भीतर लाने में परेषानी हो रही है। हम चाहते हैं कि ट्राॅली भीतर तक जाए, ऐसी व्यवस्था की जाए। वेयर हाउस के प्रबंधक से बातचीत हुई है, वे व्यवस्था बनाने की बात कह रहे हैं। किसान केवल इतना चाहता है कि उसकी उपज जल्द से जल्द खरीदी जाए।
हेमंत परसाई, समिति प्रबंधक सांगाखेड़ाकलाॅ
हमें जिंद बाबा के पास चक्काजाम की सूचना मिली थी। यहां आकर देखा तो किसानों से बातचीत की। किसानों की कुछ समस्याएं थीं, समिति से बातचीत की और किसानों को समझाईश देकर चक्काजाम खुलवा दिया है। हमारे आने के बाद पांच मिनट में चक्काजाम खुल गया था।
नरेन्द्र पटने, उपनिरीक्षक पुलिस
हम आज ट्रैक्टर-ट्राॅली से मूंग लेकर ग्राम सांगाखेड़ा से आये हैं, यहां आकर पता चला कि मूंग की खरीदी नहीं हो रही है। हमसे पहले भी कुछ किसान तीन-तीन दिन से यहां पड़े हैं। खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने यहां चक्काजाम किया था ताकि प्रशासन की नींद खुले और किसानों की उपज की तुलाई प्रारंभ हो सके।
पप्पू सैनी, किसान सांगाखेड़ाकलाॅ
हम एक ट्राॅली मूंग लेकर आज ही यहां जिंद बाबा के सामने स्थित वेयर हाउस पर आये हैं। हमें पता चला कि हमारे साथी किसान जो शुक्करवाड़ा के रहने वाले हैं, वे तीन दिन से यहीं हैं और उनकी भी मूंग की तुलाई भी नहीं हुई है। किसान परेषान होता है तो मजबूरी में चक्काजाम जैसा निर्णय लेना पड़ता है।
द्वारिका प्रसाद सैनी, किसान सांगाखेड़ाकलाॅ